डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर गिरावट

शेयर बाजार में कमजोर रुख के बीच बैंकों और आयातकों की ओर से डॉलर मांग बढ़ने के कारण फॉरेक्स बाजार में गुरुवार को डॉलर की तुलना में रुपये की विनिमय दर 43 पैसे कमजोर होकर 58.22 रुपये प्रति डॉलर तक चली गई।

शेयर बाजार में कमजोर रुख के बीच बैंकों और आयातकों की ओर से डॉलर मांग बढ़ने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय (फॉरेक्स) बाजार में गुरुवार को डॉलर की तुलना में रुपये की विनिमय दर 43 पैसे कमजोर होकर 58.22 रुपये प्रति डॉलर तक चली गई।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि बैंकों एवं आयातकों की ओर से डॉलर मांग बढ़ने और शेयर बाजार में कमजोर रुख से रुपये की धारणा प्रभावित हुई। फॉरेक्स बाजार में बुधवार के कारोबार के दौरान डॉलर की तुलना में रुपया 60 पैसे के सुधार के साथ 57.79 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो गुरुवार के शुरुआती कारोबार में 43 पैसे कमजोर होकर 58.22 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक बीएससी-30 भी आज के शुरुआती कारोबार में 225.56 अंक अथवा 1.18 फीसदी कमजोर होकर 18,815.57 अंक पर आ गया।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी