शुरुआती कारोबार में रुपया 21 पैसे कमजोर

बैंकों और आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फॉरेक्स) में सोमवार के शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे कमजोर होकर 61.48 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

बैंकों और आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फॉरेक्स) में सोमवार के शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे कमजोर होकर 61.48 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

फॉरेक्स बाजार में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे कमजोर होकर 61.27 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 21 पैसे कमजोर होकर 61.48 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

फॉरेक्स विश्लेषकों ने बताया कि अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की तेजी के बाद बैंकों एवं आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ी, जिससे रुपये की धारणा प्रभावित हुई।

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 57.56 अंक अथवा 0.28 फीसद की तेजी के साथ 20,940.45 अंक पर पहुंच गया।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद