डॉलर के मुकाबले आज रुपया आठ पैसे टूटकर 65.15 पर खुला

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले आज रुपया आठ पैसे टूटकर 65.15 पर खुला.

फाइल फोटो

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले आज रुपया आठ पैसे टूटकर 65.15 पर खुला. इसकी अहम वजह बैंकों और आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ना है. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, विदेशी पूंजी की निकासी एवं अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने की वजह से रुपया में गिरावट देखी गई है.

क्या प्रवर्तन निदेशालय तेजस्वी यादव को गिरफ्तार कर सकता है 

हालांकि सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का पुन: पूंजीकरण करने के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपये डालने की घोषणा से घरेलू मुद्रा में यह गिरावट थम गई. कल डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे कमजोर रहकर 65.07 पर बंद हुआ था.

वीडियो : झारखंड में भूख से तीसरी मौत


वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में दो साल में 2.11 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डालने की आक्रामक योजना से आज बाजार भी झूम उठा है. सेंसेक्स ने पहली बार किया 33,000 का आंकड़ा पार किया और निफ्टी अभी तक की सर्वोच्च ऊंचाई 10,340.55 पर पहुंच गया. 

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
2 FIIs ने की 4,499 करोड़ रुपये की बिकवाली, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
3 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश
4 बाजार में आई शानदार रिकवरी, ये रही तेजी की वजहें