रूस की 'गजब' योजना जिससे वह दुनिया का पहला पूरी तरह से तंबाकूमुक्त देश बन जाएगा...

अब तक दुनिया का कोई भी देश पूरी तरह से तंबाकूमुक्त नहीं है. लेकिन रूस सरकार द्वारा हाल ही में लिए गए फैसले को यदि सही तरीके से लागू किया जाता है तो यह देश पहला पूर्णरूप से तम्बाकूमुक्त देश बन जाएगा. रूस सरकार ने साल 2015 के बाद जन्म लेने वालों को सिगरेट बेचने पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई है.

रूस सरकार की 'गजब' योजना जिससे वह पहला पूरी तरह से तंबाकूमुक्त देश बन जाएगा...

अब तक दुनिया का कोई भी देश पूरी तरह से तंबाकूमुक्त नहीं है. लेकिन रूस  सरकार द्वारा हाल ही में लिए गए फैसले को यदि सही तरीके से लागू किया जाता है तो यह देश पहला पूर्णरूप से तम्बाकूमुक्त देश बन जाएगा. रूस सरकार ने साल 2015 के बाद जन्म लेने वालों को सिगरेट बेचने पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई है.

रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रतिबंध लगाने की योजना का खुलासा किया है. यह जानकारी मीडिया रपट से मिली. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समर्थित यह प्रस्ताव विश्व में रूस को पहला पूरी तरह से तम्बाकू मुक्त देश बना देगा. रूसी समाचार पत्र इजवेस्तिया को जो प्रतिबंध प्रस्ताव मिला है वह साल 2033 से प्रभावी होगा, जब प्रतिबंध से प्रभावित रूसी बच्चे 18 साल के हो जाएंगे. रूसी संसदीय स्वास्थ्य समिति के एक सदस्य निकोलाई गेरासिमेंको ने मंगलवार को टाइम्स से कहा, "वैचारिक रूप से यह लक्ष्य बिल्कुल सही है." हालांकि गेरासिमेंको ने यह भी स्वीकार किया कि वह अनिश्चित हैं कि इस तरह के एक प्रतिबंध के लागू होने लायक होगा या नहीं.

रूसी मीडिया के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि विभिन्न संघीय एजेंसियों के बीच दस्तावेज वितरित कर दिए गए हैं जिनमें वित्त मंत्रालय, आर्थिक विकास मंत्रालय और अन्य शामिल हैं. समाचार एजेंसी तास के अनुसार, साल 2016 में रूस में धूम्रपान करने वालों की संख्या में 10 प्रतिशत की कमी हुई थी.

(न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
2 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
3 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
4 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी
5 Market Closing: लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े