रूस में शराब की बिक्री घटी

रूस में वोदका सहित अन्य तरह के शराब (स्पिरिट) की बिक्री फरवरी में साल दर साल आधार पर नौ फीसदी कम 11.3 करोड़ लिटर हुई। यह खुलासा एक सरकारी रिपोर्ट में हुआ है।

रूस में वोदका सहित अन्य तरह के शराब (स्पिरिट) की बिक्री फरवरी में साल दर साल आधार पर नौ फीसदी कम 11.3 करोड़ लिटर हुई। यह खुलासा एक सरकारी रिपोर्ट में हुआ है।

फेडरल स्टैटिस्टिक्स सर्विस (या रॉसस्टैट) ने एक रिपोर्ट में कहा है कि आलोच्य अवधि में बीयर की बिक्री एक फीसदी से कुछ कम गिरावट के साथ करीब 73 करोड़ लिटर हुई।

वाइन की बिक्री आलोच्य अवधि में 4.5 फीसदी कम 7.3 करोड़ लिटर हुई। जनवरी में इसमें सात फीसदी उछाल दर्ज की गई थी।

वर्ष 2013 के पहले दो महीने में वाइन की कुल बिक्री साल दर साल आधार पर पांच फीसदी अधिक हुई।

कम अल्कोहल वाले पेयों (इस श्रेणी के तहत ऐसे पेय आते हैं, जिनमें नौ फीसदी से कम अल्कोहल मिले होते हैं) की बिक्री 2013 के पहले दो महीने में साल दर साल आधार पर करीब 12 फीसदी 4.2 करोड़ लिटर हुई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 4,499 करोड़ रुपये की बिकवाली, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 Srikanth Saga: कहानी श्रीकांत बोला और बोलैंट इंडस्‍ट्रीज की, आंख नहीं पर सपने बड़े! सिस्‍टम से लड़े, MIT से पढ़े और खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी
3 बड़े खेल की तैयारी में अदाणी ग्रुप, चालू वित्त वर्ष में ₹80,000 करोड़ निवेश की योजना
4 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 62.3% मतदान