सहारा ने गुड़गांव की 185 एकड़ जमीन 1,211 करोड़ रुपये में बेची

सहारा समूह ने अपने मुखिया सुब्रत रॉय को जेल से छुड़ाने के लिए आवश्यक राशि जुटाने के वास्ते दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव जिले में जमीन का एक बड़ा टुकड़ा रीयल एस्टेट कंपनी एम3एम इंडिया लिमिटेड को 1,211 करोड़ रुपये में बेचा है।

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय (फाइल तस्वीर)

सहारा समूह ने अपने मुखिया सुब्रत रॉय को जेल से छुड़ाने के लिए आवश्यक राशि जुटाने के वास्ते दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव जिले में जमीन का एक बड़ा टुकड़ा रीयल एस्टेट कंपनी एम3एम इंडिया लिमिटेड को 1,211 करोड़ रुपये में बेचा है।

एम3एम इंडिया ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह 185 एकड़ जमीन गुड़गांव जिले के चौमा गांव में है। इस पर 1.2 करोड़ वर्ग फुट में निर्माण किया जा सकता है और इससे करीब 12,000 करोड़ रुपये की कमाई की जा सकती है।

कंपनी इस जमीन का विकास मिश्रित उपयोग के लिए करेगी। एम3एम इंडिया के निदेशक पंकज बंसल ने यह भी कहा कि यह बेबसी में किया गया सौदा नहीं है, बल्कि बाजार मूल्य पर हुआ है। उन्होंने कहा कि कंपनी इस राशि का भुगतान छह महीने में किस्तों में करेगी और इसके लिए सहारा समूह को अगली तारीख से चेक जारी किए जा चुके हैं।

यह सौदा सुप्रीम कोर्ट द्वारा सहारा समूह को अपनी चार घरेलू संपत्तियों की बिक्री की अनुमति दिए जाने के बाद हुआ है। इन परिसंपत्तियों से 2,710 करोड़ रुपये आने की उम्मीद है। सहारा को रॉय को जेल से छुड़ाने के लिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाना है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 GIFT निफ्टी में तेजी; 22,380 के करीब कर रहा कारोबार; इंफोसिस, JK सीमेंट, आयशर मोटर्स पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए शानदार ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखें
3 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे