सहारा ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपना प्रस्ताव वापस लिया

सहारा ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपना प्रस्ताव वापस ले लिया है। सहारा ने इस प्रस्ताव में कहा था कि वह तत्काल 2500 करोड़ देने को तैयार है और 2500 करोड़ की दूसरी किस्त वह तीन हफ्ते में दे देगा।

फाइल फोटो

सहारा ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपना प्रस्ताव वापस ले लिया है। सहारा ने इस प्रस्ताव में कहा था कि वह तत्काल 2500 करोड़ देने को तैयार है और 2500 करोड़ की दूसरी किस्त वह तीन हफ्ते में दे देगा।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय की जमानत के लिए शर्त रखी थी कि सहारा 5000 करोड़ रुपये सेबी के पास जमा कराये और 5000 करोड़ की बैंक गारंटी भी दे। इसी शर्त के तहत सहारा ने सुप्रीम कोर्ट के सामने यह प्रस्ताव रखा था।

साथ ही सहारा ने सुप्रीम कोर्ट के 4 मार्च के उस फैसले के खिलाफ याचिका दायर कर रखी है, जिसके तहत सहारा प्रमुख और दो निदेशकों को जेल भेज दिया गया है। इस पर सुप्रीम कोर्ट 9 अप्रैल को सुनवाई करेगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा