शेयर बाजारों में सेल के शेयर की बिक्री शुरू

सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात बनाने वाली कंपनी सेल में सरकार की 5.82 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री बंबई शेयर बाजार में आज शुरू हो गई। इस बिक्री के साथ कंपनी का शेयर 1.25 प्रतिशत नीचे आ गया।

सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात बनाने वाली कंपनी सेल में सरकार की 5.82 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री बंबई शेयर बाजार में आज शुरू हो गई। इस बिक्री के साथ कंपनी का शेयर 1.25 प्रतिशत नीचे आ गया।

सेल के शेयर का न्यूनतम भाव 63 रुपये प्रति इक्विटी रखा गया है, जो गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले 1.41 प्रतिशत कम है।

बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में पिछले बंद भाव के मुकाबले 1.25 प्रतिशत घटकर 63.10 रुपये प्रति इक्विटी पर आ गया।

सरकार को कंपनी में 5.82 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री से करीब 1,514 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएम) ने गुरुवार को 24.03 करोड़ शेयर या 5.82 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री पेशकश के जरिये बेचने के लिए शेयर भाव के बारे में निर्णय किया। सरकार की फिलहाल कंपनी में 85.82 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

लेखक NDTV Profit Desk