सेल को दूसरी तिमाही में 1,056 करोड़ रुपये का घाटा

इस्पात क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सेल को 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 1,055.96 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध घाटा हुआ है। बिक्री से प्राप्ति कम रहने की वजह से कंपनी को नुकसान हुआ है।

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

इस्पात क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सेल को 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 1,055.96 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध घाटा हुआ है। बिक्री से प्राप्ति कम रहने की वजह से कंपनी को नुकसान हुआ है।

देश की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 649.49 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 20.7 प्रतिशत घटकर 9,387.55 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 11,840.64 करोड़ रुपये रही थी।

बयान में कहा गया है कि दूसरी तिमाही में सेल का वित्तीय प्रदर्शन बिक्री से प्राप्तियां कम रहने की वजह से प्रभावित हुआ, जो 24 प्रतिशत घट गईं। कंपनी की बिक्री से प्राप्ति 7,500 रुपये प्रति टन रही। इस दौरान कंपनी की बिक्री में 6.7 प्रतिशत की गिरावट आई।

हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की लांग उत्पादों से आय में 20 प्रतिशत का जोरदार इजाफा हुआ। वहीं फ्लैट उत्पादों से आय में इस दौरान 15 प्रतिशत की गिरावट आई। सेल को एमएमडीआर कानून, 2015 के तहत जिला खनिज कोष में योगदान के लिए 280 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च करना पड़ा।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद