बजाज ऑटो की बिक्री दिसंबर में 22 प्रतिशत घटकर 2,81,486 इकाई पर

वाहन कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड की कुल बिक्री दिसंबर 2022 में 22 प्रतिशत घटकर 2,81,486 इकाई रही. कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि दिसंबर, 2021 में उसने कुल 3,62,470 वाहनों की बिक्री की थी.

बजाज ऑटो की दिसंबर में बिक्री गिरी.

वाहन कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड की कुल बिक्री दिसंबर 2022 में 22 प्रतिशत घटकर 2,81,486 इकाई रही. कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि दिसंबर, 2021 में उसने कुल 3,62,470 वाहनों की बिक्री की थी. कंपनी की दोपहिया वाहनों की बिक्री भी पिछले महीने 23 प्रतिशत घटकर 2,47,024 इकाई रही. एक साल पहले इसी महीने में उसने 3,18,769 इकाइयां बेची थीं.

आलोच्य अवधि के दौरान घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री भी दो प्रतिशत घटकर 1,25,525 इकाई पर आ गई. कंपनी ने दिसंबर, 2021 में 1,27,593 दोपहिया वाहन बेचे थें.

इस दौरान कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 21 प्रतिशत घटकर 34,462 इकाई रह गई. हालांकि घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने 25 प्रतिशत बढ़कर 23,030 इकाई पर पहुंच गई। दिसंबर, 2021 में यह संख्या 18,386 इकाई थी.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा