ह्युंडई की बिक्री 21 फीसदी बढ़ी

वाहन निर्माता कम्पनी ह्युंडई मोटर ने गुरुवार को कहा कि अक्टूबर महीने में उसकी बिक्री में 21 फीसदी उछाल दर्ज किया गया। कम्पनी ने 58,785 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल अक्टूबर में 48,322 वाहनों की बिक्री हुई थी।

वाहन निर्माता कम्पनी ह्युंडई मोटर ने गुरुवार को कहा कि अक्टूबर महीने में उसकी बिक्री में 21 फीसदी उछाल दर्ज किया गया। कम्पनी ने 58,785 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल अक्टूबर में 48,322 वाहनों की बिक्री हुई थी।

कम्पनी के मुताबिक घरेलू बाजार में उसने आठ फीसदी अधिक 35,778 वाहन बेचे। कम्पनी का निर्यात 50 फीसदी अधिक 23,007 वाहनों का रहा। दक्षिण अफ्रीका तथा मैक्सिको में कम्पनी के वाहनों का सबसे अधिक निर्यात हुआ।

कम्पनी के उपाध्यक्ष-बिक्री राकेश श्रीवास्तव ने कहा, "त्योहार के कारण घरेलू बाजार में बिक्री अच्छी रही और पेट्रोल वाले वाहन अधिक बिके। हर मॉडल में विकास दर्ज किया गया। खासकर ईयॉन और एलांट्रा की बिक्री अच्छी रही।"

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय