लेना चाहते हैं घर तो सही समय है, आठ शहरों में घरों की बिक्री 35 प्रतिशत घटी, गिर रहे दाम

देश के आठ प्रमुख शहरों में जुलाई-सितंबर तिमाही में घरों की बिक्री में 35 प्रतिशत गिरावट आई है. अनुसंधान कंपनी प्रॉपइक्विटी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि संपत्ति बाजार में मांग सुस्त बनी हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 की तीसरी तिमाही में आठ शहरों में 22,699 आवासीय इकाइयां बिकीं. इससे पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 34,809 इकाई रहा था. इन आठ शहरों में गुड़गांव, नोएडा, मुंबई, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई शामिल हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

देश के आठ प्रमुख शहरों में जुलाई-सितंबर तिमाही में घरों की बिक्री में 35 प्रतिशत गिरावट आई है. अनुसंधान कंपनी प्रॉपइक्विटी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि संपत्ति बाजार में मांग सुस्त बनी हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 की तीसरी तिमाही में आठ शहरों में 22,699 आवासीय इकाइयां बिकीं. इससे पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 34,809 इकाई रहा था. इन आठ शहरों में गुड़गांव, नोएडा, मुंबई, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई शामिल हैं. माना जा रहा है कि इससे दाम भी गिरे हैं.

प्रॉपइक्विटी के अनुसार, ‘‘प्रमुख शहरों में आवासीय इकाइयों की मांग 35 प्रतिशत घटकर 22,699 इकाई रह गई, जो पिछली तिमाही में 34,809 इकाई रही थी. नई परियोजनाओं में कमी की वजह से यह स्थिति बनी.’’ इसमें कहा गया है कि मौजूदा तिमाही से मांग के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : घर खरीदने के लिए 2-4 लाख रुपए कम पड़ रहे हों तो करें ये काम

रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई-सितंबर अवधि में नए घरों की पेशकश 83 प्रतिशत घटकर 4,313 इकाई रह गई, जो इससे पिछली तिमाही में 24,900 इकाई थी.
VIDEO: प्रॉपर्टी पर खास कार्यक्रम


इसकी वजह यह है कि डेवलपर्स रेरा अनुपालन और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) क्रियान्वयन में व्यस्त रहे. (Ians)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में बड़ी गिरावट; निफ्टी 22,100 के नीचे, ऑयल और गैस, एनर्जी में भारी बिकवाली
2 टाटा के चेयरमैन ने चेताया- IT सेक्‍टर के सप्‍लाई चेन में आती रहेंगी बाधाएं! ऐसे करनी होगी तैयारी
3 AMFI April: अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 16% कम हुआ, स्मॉलकैप में जमकर आया निवेश