वाहन बाजार की बदहाली बरकरार, मई में कार की बिक्री 12 प्रतिशत घटी

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री 0.72 प्रतिशत घटकर 8,81,288 इकाई रह गई जो पिछले साल के इसी महीने में 8,87,646 इकाई थी।

घरेलू बाजार में कार की बिक्री मई माह में 12.26 प्रतिशत घटकर 1,43,216 इकाई रह गई जो 2012 के इसी माह में 1,63,222 इकाई थी।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री 0.72 प्रतिशत घटकर 8,81,288 इकाई रह गई जो पिछले साल के इसी महीने में 8,87,646 इकाई थी।

मई 2013 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 1.13 प्रतिशत बढ़कर 12,06,173 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी महीने में 11,92,700 इकाई थी।

सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 10.6 प्रतिशत घटकर 55,458 इकाई हो गई जो पिछले साल साल के इसी महीने में 62,032 इकाई थी।

विभिन्न खंडों में वाहनों की कुल बिक्री मई 2013 में 0.93 प्रतिशत घटकर 14,98,909 इकाई रह गई जो 2012 के इसी माह में 15,12,986 इकाई थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,400 के करीब; बैंक, IT पर दबाव
2 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें