सबसे बड़ा मोबाइल विक्रेता बना सैमसंग

सैमसंग इलैक्ट्रॉनिक्स मोबाइल की बिक्री के मामले में विश्व की नंबर 1 मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी बन गई है। तीसरी तिमाही में कंपनी के इतिहास में इसने सभी महाद्वीपों में सबसे अधिक मोबाइल बेचे हैं।

सैमसंग इलैक्ट्रॉनिक्स मोबाइल की बिक्री के मामले में विश्व की नंबर 1 मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी बन गई है। तीसरी तिमाही में कंपनी के इतिहास में इसने सभी महाद्वीपों में सबसे अधिक मोबाइल बेचे हैं। अमेरिका स्थित बाजार विशेषज्ञ ने बुधवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्ट्रेटजिक एनालिटिक्स ने जानकारी दी कि सैमसंग ने सभी छह महाद्वीपों उत्तरी अमेरिका, पश्चिमी यूरोप, एशिया प्रशांत, लातिन अमेरिका, पूर्वी यूरोप, मध्यपूर्व और अफ्रीका में नोकिया को पहली बार मात देकर सबसे अधिक मोबाइल बेचे हैं।

सैमसंग ने इस अवधि में 12.01 करोड़ मोबाइल बेचे हैं, जो इस दौरान बेचे गए मोबाइल का 28.6 फीसदी है।

कंपनी ने मध्यपूर्व और अफ्रीकी क्षेत्र में 1.58 करोड़ मोबाइल फोंस की बिक्री की है जो नोकिया के 1.47 करोड़ से अधिक है। सैमसंग की इस इलाके में बाजार में साझेदारी 36.4 फीसदी हो गई हो जो पिछले साल 24.4 फीसदी थी।

इधर, पश्चिमी यूरोप में सैमसंग और नोकिया के बीच बाजार साझेदारी का अंतर 27.7 फीसदी है, जबकि लातिन अमेरिका में यह अंतर 13.4 और पूर्वी यूरोप में 14.4 फीसदी है।

उत्तरी अमेरिका में एप्पल के नए मॉडल की वजह से सैमसंग की बिक्री में 3.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है,लेकिन दक्षिण कोरिया स्थित इस कंपनी ने इलाके में नौ फीसदी की साझेदारी के साथ एप्पल से बढ़त बनाते हुए शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति
2 ब्रुकफील्ड भारती ग्रुप की 4 एसेट्स में 50% खरीदेगी हिस्सेदारी, जानिए कितने करोड़ में होगी डील?
3 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी