सैमसंग लाया दुनिया की पहला डुअल-स्क्रीन स्मार्टफोन

दक्षिण कोरिया की प्रौद्योगिकी कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने बुधवार को कई उपकरण पेश किए। इसमें घुमावदार स्क्रीन वाला स्मार्टफोन भी शामिल है। घुमावदार स्क्रीन के कारण इस स्मार्टफोन में एक साथ दो स्क्रीन का उपयोग किया जा सकता है।

फाइल फोटो

दक्षिण कोरिया की प्रौद्योगिकी कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने बुधवार को कई उपकरण पेश किए। इसमें घुमावदार स्क्रीन वाला स्मार्टफोन भी शामिल है। घुमावदार स्क्रीन के कारण इस स्मार्टफोन में एक साथ दो स्क्रीन का उपयोग किया जा सकता है।

'गैलेक्सी नोट एज' में 5.6 इंच का मुड़ा हुआ स्क्रीन है और दाहिनी ओर झुका हुआ है।

इस स्मार्टफोन की बिक्री सितंबर-नवंबर के बीच शुरू हो सकती है। इसमें एक साथ ईमेल और आने वाले एसएमएस चेक किए जा सकते हैं।

समाचार पत्र स्ट्रेट टाइम्स के मुताबिक, मुड़े हुए स्क्रीन पर विभिन्न एप्स को नियंत्रित किया जा सकता है। इसमें मौसम संबंधी सूचना तथा समाचार शीर्षक भी देखे जा सकते हैं। जबकि उसी वक्त आप मुख्य स्क्रीन पर कुछ और देख रहे होते हैं।

गैलेक्सी नोट एज सैमसंग के एक अति सफल फैबलेट सैमसंग गैलेक्सी नोट की ही एक अलग किस्म है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल