सैमसंग के गैलेक्सी एस-3 की बिक्री दो करोड़ के पार

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार को कहा कि इसके स्मार्टफोन गैलेक्सी एस-3 की वैश्विक बिक्री दो करोड़ से अधिक हो चुकी है और बिक्री की रफ्तार में इसने अपने पूर्ववर्तियों को पीछे छोड़ दिया है।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार को कहा कि इसके स्मार्टफोन गैलेक्सी एस-3 की वैश्विक बिक्री दो करोड़ से अधिक हो चुकी है और बिक्री की रफ्तार में इसने अपने पूर्ववर्तियों को पीछे छोड़ दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ईमेल के जरिये भेजे गए बयान के मुताबिक गैलेक्सी एस-3 की वैश्विक बिक्री मई 2012 में लॉन्च होने के बाद सिर्फ 100 दिनों में दो करोड़ के आंकड़े के पार पहुंच गई।

इस आंकड़े को छूने में गैलेक्सी एस-2 को 300 दिन और गैलेक्सी एस को 600 दिन लगे थे। सैमसंग ने कहा कि गैलेक्सी एस-3 ने एक करोड़ का आंकड़ा पहले 50 दिनों में ही छू लिया, जिसका अर्थ है कि रोज दो लाख फोन बिके।

गैलेक्सी एस-3 की बिक्री यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका में क्रमश: 60 लाख, 45 लाख और 40 लाख हुई, जबकि दक्षिण कोरिया में अब-तक इसकी बिक्री 25 लाख हुई है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
2 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
3 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
4 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा