सेंसेक्स में 231 अंकों की गिरावट, 25,886.62 अंक पर बंद हुआ

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 231.23 अंकों की गिरावट के साथ 25,886.62 पर और निफ्टी 67.20 अंकों की गिरावट के साथ 7,864.15 पर बंद हुआ।

प्रतीकात्‍मक फोटो

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 231.23 अंकों की गिरावट के साथ 25,886.62 पर और निफ्टी 67.20 अंकों की गिरावट के साथ 7,864.15 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 6.01 अंकों की तेजी के साथ 26,123.86 पर खुला और 231.23 अंकों या 0.89 फीसदी गिरावट के साथ 25,886.62 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,123.86 के ऊपरी और 25,857.35 के निचले स्तर को छुआ।

एनएसई में 29 अंकों की गिरावट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 29.05 अंकों की गिरावट के साथ 7,902.30 पर खुला और 67.20 अंकों या 0.85 फीसदी गिरावट के साथ 7,864.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,912.30 के ऊपरी और 7,853.30 के निचले स्तर को छुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 46.70 अंकों की गिरावट के साथ 11,050.88 पर और स्मॉलकैप 58.02 अंक की गिरावट के साथ 11,632.43 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से सिर्फ एक सेक्टर रियल्टी (0.37 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.48 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.43 फीसदी), धातु (1.35 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.08 फीसदी) और वाहन (0.83 फीसदी)।

लेखक Reported By Ians
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी