सवाई गंधर्व भीमसेन महोत्सव के आयोजकों ने की शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रमों को GST से छूट देने की मांग

चर्चित सवाई गंधर्व भीमसेन महोत्सव के आयोजक आर्य संगीत प्रसारक मंडल ने केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रमों को  वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी)  से छूट दी जाए.

प्रतीकात्मक फोटो

चर्चित सवाई गंधर्व भीमसेन महोत्सव के आयोजक आर्य संगीत प्रसारक मंडल ने केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रमों को  वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी)  से छूट दी जाए. मंडल ने इस संबंध में एक औपचारिक ज्ञापन केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को सौंपा है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मांग - 'जीएसटी में अधिकतम 12 फीसदी हो टैक्स स्लैब'

आर्य संगीत प्रसारक मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीनिवास जोशी ने कहा, ‘‘वर्तमान में, 250 रुपये से अधिक की टिकटों पर करीब 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है.
वीडियो : जीएसटी पर आमने


इससे टिकटों की दरों में बहुत बढ़ोत्तरी हो जाती है और इसका देश में शास्त्रीय संगीत कार्यक्रमों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.’’ दिग्गज संगीतकार भीमसेन जोशी के बेटे श्रीनिवास ने कहा, ‘‘इस बढ़ोत्तरी से पारंपरिक भारतीय शास्त्रीय संगीत के संरक्षण एवं इसे लोकप्रिय बनाने में और दिक्कतें आ रही हैं. इसलिए हम इन कार्यक्रमों के लिए जीएसटी छूट का अनुरोध किया जा रहा है. ’’

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी ने किया घाटकोपर में रोड शो, 20 मई को वोटिंग से पहले BJP ने लगाया मुंबई में जोर
3 LIC को SEBI से राहत, पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों का पालन करने के लिए मिले अतिरिक्त तीन साल