एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर चौथाई फीसदी घटाई

एसबीआई अब एक साल से अधिक पर पांच साल से कम की जमा पर 8.50 प्रतिशत का ब्याज देगा। पांच साल और उससे अधिक अवधि की जमा पर ब्याज दर 8.25 फीसदी कर दी गई है।

सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक साल से अधिक की परिपक्वता अवधि की जमाओं पर ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती की है।

एसबीआई से पहले निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक व एचडीएफसी बैंक इसी सप्ताह जमा पर ब्याज दरें घटा चुके हैं।

एसबीआई ने इससे पहले लघु अवधि की एक साल तक की परिपक्वता अवधि की जमाओं पर ब्याज दरें घटाई थीं। अब उसने एक साल से अधिक की परिपक्वता अवधि की जमाओं पर ब्याज दर घटाई है।

अब बैंक एक साल से अधिक पर पांच साल से कम की जमा पर 8.50 प्रतिशत का ब्याज देगा। अभी तक यह दर 8.75 फीसदी थी। नई दरें सोमवार से लागू होंगी। पांच साल और उससे अधिक अवधि की जमा पर ब्याज दर 8.50 से घटाकर 8.25 प्रतिशत की गई है। बैंक ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है। एसबीआई ने कहा है कि यह संशोधन एक करोड़ रुपये से कम की जमा के लिए है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?