SBI ने गृहऋण की ब्याज दरों में एक महीने में की दो बार कटौती

एसबीआई ने 75 लाख रुपये के आवास ऋणों पर ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है. नई दरें 15 जून से प्रभावी होंगी.

एसबीआई का दावा है कि उसकी ब्याज दरें बैंकिंग की दुनिया में सबसे कम हैं

लोगों के घर का सपना साकार करने के लिए देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को एकबार फिर राहत दी है. एसबीआई ने 75 लाख रुपये के आवास ऋणों पर ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है. नई दरें 15 जून से प्रभावी होंगी. वेतनभोगी महिलाओं के लिए नई दर 8.55 प्रतिशत जबकि अन्य के लिए 8.60 प्रतिशत होगी.

एक महीने के अंदर एसबीआई की यह गृहऋण में दूसरी कटौती है. इससे पहले बैंक ने नए घर के लिए 30 लाख रुपये तक के ऋण के लिए ब्याज दर 8.35 फीसदी की थी. एसबीआई का दावा है कि बैंकिंग क्षेत्र में उनकी दरें अन्य बैंकों के मुकाबले सबसे कम हैं.

उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने सात जून को मौद्रिक नीति समीक्षा में एलटीवी अनुपात, जोखिम भार आदि में कमी की थी. केंद्रीय बैंक ने 75 लाख रुपये से अधिक के आवास ऋणों के लिए जोखिम धारक के 75 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया. 

(इनपुट भाषा से भी)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 प्री-ओपन में बाजार गिरा, निफ्टी 22,400 के करीब; पटेल इंजीनियरिंग, जूपिटर वैगंस, RVNL पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए अच्छे ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखें
3 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में भी कम रहा मतदान; 57.5% रहा वोटर टर्नआउट, 4.5% की गिरावट
4 Lok Sabha Elections 2024: शाम 7 बजे तक 57.5% मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम