SBI ने होम लोन पर ब्याज दर चौथाई फीसदी घटाई

एसबीआई ने कहा कि महिला ग्राहकों के लिए ब्याज दर 9.85 प्रतिशत रहेगी। अन्य ग्राहकों से 9.90 प्रतिशत की ब्याज दर ली जाएगी। नई दरें 13 अप्रैल से लागू होंगी।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ग्राहकों के लिए होम लोन की ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है। एसबीआई ने कहा कि महिला ग्राहकों के लिए ब्याज दर 9.85 प्रतिशत रहेगी।

अन्य ग्राहकों से 9.90 प्रतिशत की ब्याज दर ली जाएगी, जो बैंक की आधार दर से 0.05 प्रतिशत अधिक है। एसबीआई ने कहा कि नई दरें 13 अप्रैल या उसके बाद सभी होम लोन पर लागू होंगी। दो दिन पहले एचडीएफसी लिमिटेड ने होम लोन पर ब्याज दर 0.2 प्रतिशत घटाकर 9.9 प्रतिशत कर दी थी।

एसबीआई ने कहा कि महिला ग्राहकों के लिए 'हर घर' के तहत होम लोन पर ब्याज दर 10.10 प्रतिशत व अन्य के लिए 10.15 प्रतिशत थी। इसमें कहा गया है कि इस लाभ को लेने के लिए महिला ग्राहक एकमात्र आवदेक या पहली सह-आवेदक और संपत्ति की एकमात्र या पहली सह-स्वामी होनी चाहिए।

एसबीआई के मौजूदा फ्लोटिंग रेट होम लोन ग्राहकों के लिए भी ब्याज दर को बैंक की आधार दर 9.85 प्रतिशत के अनुरूप कम किया गया है। यह दर 10 अप्रैल से प्रभावी होगी।

एसबीआई ने कहा कि 30 साल तक के होम लोन के लिए प्रति लाख ईएमआई महिलाओं के लिए 'हर घर' के तहत 867 रुपये मासिक होगी। अन्य के लिए यह 871 रुपये मासिक होगी। पहले यह 885 और 889 रुपये थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
2 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
3 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
4 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा