एसबीआई ने आवास, कार ऋण आधा प्रतिशत तक सस्ता किया

एसबीआई ने 30 लाख रुपये तक के आवास ऋण पर ब्याज दर 10.50 से घटाकर 10.25 प्रतिशत कर दी है। नई दरें 7 अगस्त से लागू होंगी।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आवास तथा वाहन ऋण पर ब्याज दरों में आधा प्रतिशत तक कटौती की घोषणा की। एक दिन पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक ने सांविधिक तरलता अनुपात (एसएलआर) में एक फीसदी की कटौती की थी।

एसबीआई ने 30 लाख रुपये तक के आवास ऋण पर ब्याज दर 10.50 से घटाकर 10.25 प्रतिशत कर दी है। बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 30 लाख रुपये से अधिक लेकिन 75 लाख रुपये से कम के आवास ऋण पर ब्याज दर 0.35 प्रतिशत घटाकर 10.40 प्रतिशत कर दी गई है। नई दरें 7 अगस्त से लागू होंगी।

एसबीआई की आधार दर या न्यूनतम ऋण दर 10 प्रतिशत है। वाहन ऋण पर ब्याज दर में आधा फीसदी की कटौती की गई है। सात साल की अवधि के नए कार ऋण पर अब बैंक 10.75 प्रतिशत का ब्याज लेगा। अभी तक यह दर 11.25 प्रतिशत है।

एसबीआई ने कहा है कि प्रत्येक एक लाख रुपये पर उपभोक्ता को 1,699 रुपये की मासिक किस्त (ईएमआई) देनी होगी। अभी तक ईएमआई 1,725 रुपये बैठती है। बैंक ने दावा किया है कि यह सबसे कम ईएमआई है। इस तरह ऋण लेने वाले ग्राहक को प्रत्येक एक लाख रुपये पर सालाना 312 रुपये की बचत होगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 GIFT निफ्टी में तेजी; 22,250 के करीब कर रहा कारोबार; हीरो मोटोकॉर्प, वेदांता, मारुति सुजुकी पर फोकस
2 वॉलमार्ट में सैकड़ों कर्मचारियों की होगी छंटनी! रिमोट जॉब वालों को बुलाया ऑफिस: सूत्र
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत पॉजिटिव, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे