एसबीआई में खुलते हैं चार ऐसे खाते, जिनमें न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर कोई जुर्माना नहीं लगता

एसबीआई की ओर से कुछ ऐसे खाते खुलवाए जाते हैं, जिनमें मंथली एवरेज बैलेंस का बंधन नहीं होता. इसका अर्थ यह हुआ कि आप अपने खाते में मौजूद राशि में से कितनी भी राशि निकालकर खर्च कर सकते हैं, और इस बात की चिंता करने की ज़रूरत नहीं होती कि न्यूनतम बैलेंस बचा है या नहीं.

एसबीआई में कम से कम चार इस तरह के खाते खोले जाते हैं, जिनमें ग्राहक को 'औसत मासिक बैलेंस' बनाए रखने की अनिवार्यता नहीं होती...

क्या हमारे देश के सबसे बैंक - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यानी एसबीआई - में आपने खाता खुलवा रखा है - अगर इस सवाल का जवाब 'हां' में है, तो आपको जानकारी होनी चाहिए कि देशभर में काम कर रहे बहुत-से बैंकों की तरह एसबीआई में खोले गए खातों में आपको प्रत्येक माह न्यूनतम बैलेंस रखना होता है, जिसके न रहने पर आपको जुर्माना अदा करना पड़ सकता है. लेकिन एसबीआई की ओर से कुछ ऐसे खाते भी खुलवाए जाते हैं, जिनमें यह बंधन नहीं होता. इसका अर्थ यह हुआ कि आप अपने खाते में मौजूद राशि में से कितनी भी राशि निकालकर खर्च कर सकते हैं, और इस बात की चिंता करने की ज़रूरत नहीं होती कि न्यूनतम बैलेंस बचा है या नहीं. इसी महीने संचालन के 62 साल पूरे करने वाले एसबीआई में कम से कम चार इस तरह के खाते हैं, जिनमें ग्राहक को 'औसत मासिक बैलेंस' बनाए रखने की अनिवार्यता नहीं होती है.
 

वीडियो
छोटी बचत बैंक खाता (small savings bank account)
बेसिक सेविंग्स बैंक खाता (basic savings bank account)
कॉरपोरेट सैलरी खाता (corporate salary account)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?