किराये की इमारत में चल रही हैं एसबीआई की 15,570 शाखाएं

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की सबसे अधिक शाखाएं किराये के स्थान पर चल रही हैं। सरकारी बैंकों की कुल 85,356 शाखाएं किराये के भवन में चल रही हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की सबसे अधिक शाखाएं किराये के स्थान पर चल रही हैं। सरकारी बैंकों की कुल 85,356 शाखाएं किराये के भवन में चल रही हैं।

19 दिसंबर, 2014 तक एसबीआई की 15,570 शाखाएं किरायों के गंतव्य से चल रही थीं। पंजाब नेशनल बैंक की 6,596 शाखाएं किराये की जगह पर चल रही हैं।

इसके बाद केनरा बैंक (5,523 शाखाएं), बैंक ऑफ बड़ौदा (4,865), बैंक ऑफ इंडिया (4,516) तथा यूनियन बैंक की 4,109 शाखाएं किराये की इमारत में चल रही हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सरकारी बैंकों की किराये के स्थान वाली 4,699 शाखाओं की लीज का अभी नवीकरण लंबित है। सरकार ने सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को निर्देश दिया है कि वे अनुबंध करार के तहत अपने सभी पट्टों का नवीकरण सुनिश्चित करें।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग