एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक व्यवस्था में महत्वपूर्ण संस्थान बने हुए हैं: आरबीआई

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक घरेलू व्यवस्था में महत्वपूर्ण बैंक (डी-एसआईबी) बने हुए हैं. घरेलू व्यवस्था में महत्वपूर्ण बैंक ऐसे बैंक होते हैं जो इतने बड़े होते हैं कि विफल नहीं हो सकते और इन्हें ‘टू बिग टू फेल (टीबीटीएफ)' कहा जाता है. टीबीटीएफ की अवधारणा के तहत यह उम्मीद की जाती है कि संकट के समय में सरकार इन बैंकों को समर्थन देगी. इसलिए वित्तपोषण बाजार में इन बैंकों को कुछ विशेष लाभ प्राप्त होते हैं.

आरबीआई

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक घरेलू व्यवस्था में महत्वपूर्ण बैंक (डी-एसआईबी) बने हुए हैं. घरेलू व्यवस्था में महत्वपूर्ण बैंक ऐसे बैंक होते हैं जो इतने बड़े होते हैं कि विफल नहीं हो सकते और इन्हें ‘टू बिग टू फेल (टीबीटीएफ)' कहा जाता है. टीबीटीएफ की अवधारणा के तहत यह उम्मीद की जाती है कि संकट के समय में सरकार इन बैंकों को समर्थन देगी. इसलिए वित्तपोषण बाजार में इन बैंकों को कुछ विशेष लाभ प्राप्त होते हैं.

आरबीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक 2021 की डी-एसआईबी की सूची के मानदंडों के आधार पर घरेलू व्यवस्था में महत्वपूर्ण बैंकों बने हुए हैं.'' आरबीआई ने 2015 और 2016 में एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक को डी-एसआईबी घोषित किया था. एचडीएफसी को 31 मार्च, 2017 तक के आंकड़ों के संग्रह के आधार पर इस श्रेणी में शामिल किया गया था.

बैंकों से 31 मार्च 2022 तक मिले आंकड़ों के आधार पर हाल में इसे अद्यतन किया गया है. डी-एसआईबी निर्धारित करने के लिए रूपरेखा जुलाई 2014 में जारी की गई थी. इस रूपरेखा के तहत आरबीआई को डी-एसआईबी घोषित बैंकों के नामों का खुलासा करना होता है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; IT, ऑयल एंड गैस में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM