एसबीआई ने ब्याज दर पर 0.25 प्रतिशत की कटौती की

बंबई शेयर बाजार को भेजी जानकारी में स्टेट बैंक ने कहा है ‘बैंक ने पांच साल और इससे अधिक अवधि की घरेलू सावधि जमा पर ब्याज दर में संशोधन कर इसे 8.5 प्रतिशत करने का फैसला किया है। नई दरें 7 अगस्त 2012 से प्रभावी होंगी।’

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने पांच साल और इससे अधिक परिपक्वता वाली सावधि जमा पर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत कटौती कर इसे 8.50 प्रतिशत कर दिया है।

बंबई शेयर बाजार को भेजी जानकारी में स्टेट बैंक ने कहा है ‘बैंक ने पांच साल और इससे अधिक अवधि की घरेलू सावधि जमा पर ब्याज दर में संशोधन कर इसे 8.5 प्रतिशत करने का फैसला किया है। नई दरें 7 अगस्त 2012 से प्रभावी होंगी।’ भारतीय स्टेट बैंक 15 लाख रुपये से कम की जमा पर 8.75 प्रतिशत ब्याज की पेशकश करता रहा है। इसके अलावा 15 लाख से लेकर एक करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा पर 9 प्रतिशत ब्याज देता है।

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने हालांकि एक साल की सावधि जमा पर ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 9 प्रतिशत कर दिया। नई दर गुरूवार से प्रभावी होगी। पीएनबी ने बंबई शेयर बाजार को अलग से भेजी सूचना में कहा ‘बैंक ने एक करोड़ रुपये से कम की एक साल की घरेलू सावधि जमा पर ब्याज दर 8.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत करने का फैसला किया है।’ पीएनबी ने यह भी कहा है कि प्रवासी भारतीय (बाह्य) सावधि जमा पर भी घरेलू सावधि जमा की तरह ही 9 प्रतिशत ब्याज दिया जायेगा।

भारतीय स्टेट बैंक ने बुधवार को ही अपने आवास और वाहन ऋण पर ब्याज दर में आधा प्रतिशत कटौती की घोषणा की है। स्टेट बैंक ने ब्याज दरों में यह कमी रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक एवं ऋण नीति की पहली तिमाही समीक्षा पेश होने के दो दिन बाद ही की है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा