एसबीआई का मुनाफा 30 फीसदी बढा, एनपीए से बढ़ा दबाव

भारतीय स्टेट बैंक का शुद्ध लाभ गत 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 30 प्रतिशत बढ़कर 3,658.14 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि, इस दौरान की बैंक की परिसंपत्तियों पर दबाव बढ़ता दिखा।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का शुद्ध लाभ गत 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 30 प्रतिशत बढ़कर 3,658.14 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि, इस दौरान की बैंक की परिसंपत्तियों पर दबाव बढ़ता दिखा। बैंक की पुराने कर्ज में फंसी राशि (एनपीए) बढ़कर 5.15 प्रतिशत पर पहुंच गई।

बंबई शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बैंक ने कहा है कि इससे पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 2,810.43 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। हालांकि, इस दौरान बैंक की परिसंपत्तियों की गुणवत्ता पर दबाव दिखा और उसकी सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) का अनुपात बढ़कर 5.15 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 4.19 फीसदी पर थी।

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में स्टेट बैंक ने कहा है कि उसकी सकल गैर-निष्पादित आस्तियां 49,202.46 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की मुख्य ब्याज आमदनी 4.69 फीसदी इजाफे के साथ 10,974 करोड़ रुपये पर पहुंच गईं, वहीं कुल आय बढ़कर 32,953.47 करोड़ रुपये रहीं, जो इससे पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में 29,394.32 करोड़ रुपये रही थीं। बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि घरेलू परिचालन से उसका तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज मार्जिन लगभग स्थिर 3.77 प्रतिशत रहा। एसबीआई की कुल पूंजी पर्याप्तता 12.63 प्रतिशत रही।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग