भारतीय स्‍टेट बैंक का शुद्ध लाभ 66.23 फीसदी घटा

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि 2015-16 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ बुरे ऋण से निपटने के लिए अधिक प्रावधान करने के कारण साल-दर-साल आधार पर 66.23 फीसदी घटकर 1,264 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 3,742 करोड़ रुपये था।

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि 2015-16 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ बुरे ऋण से निपटने के लिए अधिक प्रावधान करने के कारण साल-दर-साल आधार पर 66.23 फीसदी घटकर 1,264 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 3,742 करोड़ रुपये था।

बैंक की अध्यक्ष अरुं धति भट्टाचार्य ने कहा, "गत वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कुल बुरा ऋण 30,000 करोड़ रुपये रहा, जिसमें से 20,000 करोड़ रुपये बड़ी और मध्यम आकार की कंपनियों से संबंधित हैं।"

उन्होंने कहा कि इसमें से 4,700 करोड़ रुपये बिजली क्षेत्र, 3,500 करोड़ रुपये इंजीनियरिंग क्षेत्र, 2,300 करोड़ रुपये लोहा और इस्पात क्षेत्र और करीब 2,300 करोड़ रुपये तेल एवं गैस क्षेत्र से संबंधित हैं।

आलोच्य अवधि में संचालन आय 11.22 फीसदी बढ़कर 14,192 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 12,760 करोड़ रुपये था।

इस दौरान शुद्ध ब्याज आय करीब चार फीसदी बढ़कर 15,291 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 14,760 करोड़ रुपये थी।

संपूर्ण वित्त वर्ष 2015-16 में बैंक का शुद्ध लाभ 24 फीसदी घटकर 9,951 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 13,102 करोड़ रुपये था।

बैंक की शुद्ध गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) का अनुपात बढ़कर 3.81 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले 2.12 फीसदी था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी