कर्ज मंजूर करने वाले अधिकारियों के लिये प्रमाणन कार्यक्रम शुरू करेगा एसबीआई

अधिक मात्रा में फंसे कर्ज की चुनौती से जूझ रहे भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ऋण की मंजूरी देने वाले अधिकारियों के लिये प्रमाणन कार्यक्रम समेत बहु-स्तरीय रणनीति पर काम शुरू किया है।

अरुंधती भट्टाचार्य का फाइल फोटो

अधिक मात्रा में फंसे कर्ज की चुनौती से जूझ रहे भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ऋण की मंजूरी देने वाले अधिकारियों के लिये प्रमाणन कार्यक्रम समेत बहु-स्तरीय रणनीति पर काम शुरू किया है।

बैंक की चेयरमैन अरुंधती भट्टाचार्य ने ईसीजीसी के 60वें स्थापना दिवस के मौके पर यहां कहा, ''हमारा प्रयास उच्च स्तर पर पहुंच चुके फंसे कर्ज की चुनौतियों से निपटना है। हम बहु-स्तरीय रणनीति पर काम कर रहे हैं।''

उन्होंने कहा, ''हमने एसबीआई अधिकारियों के लिये प्रमाणन कार्यक्रम शुरू किया है। योजना के तहत जो अधिकारी सफलतापूर्वक पहला पाठ्यक्रम पूरा करेंगे, उन्हें 50 करोड़ रुपये तक कर्ज देने के लिये अधिकृत किया जाएगा और जो दूसरे स्तर की परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें 500 करोड़ रुपये तक का कर्ज जारी करने की मंजूरी होगी।''

एसबीआई प्रमुख ने कहा कि प्रत्येक संबंधित बैंक अधिकारी को कर्ज मंजूर करने की अनुमति देने से पहले तीन स्तरीय परीक्षा पास करनी होगी। प्रक्रिया में स्व-शिक्षण, क्लास-रूम शिक्षण तथा परीक्षा शामिल हैं।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय