SEBI ने FPI को सीधे कॉरपोरेट बॉन्ड के कारोबार की अनुमति दी

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अधिक विदेशी कोषों को आकर्षित कर कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार को और गहरा बनाने के लिए बेहतर तरीके से विनियमित विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) को इन प्रतिभूतियों में बिना ब्रोकर के सीधे कारोबार करने की अनुमति दे दी.

SEBI ने FPI को सीधे कॉरपोरेट बॉन्ड के कारोबार की अनुमति दी (प्रतीकात्मक फोटो)

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अधिक विदेशी कोषों को आकर्षित कर कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार को और गहरा बनाने के लिए बेहतर तरीके से विनियमित विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) को इन प्रतिभूतियों में बिना ब्रोकर के सीधे कारोबार करने की अनुमति दे दी.

फिलहाल एफपीआई भारतीय बाजारों में सिर्फ ब्रोकरों के जरिये कारोबार कर सकते हैं, जो शेयर बाजारों में सदस्य के रूप में पंजीकृत हैं.

सेबी के निदेशक मंडल ने एक नए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. सेबी इस मामले को सरकार के साथ उठाएगा जिससे एफपीआई अपनी प्राप्राइटरी ट्रेडिंग के लिए शेयर बाजारों के सदस्य बन सकें. नियामक ने एक बयान में कहा कि उसने श्रेणी एक और श्रेणी दो के एफपीआई को बिना ब्रोकरों के सीधे कारपोरेट बॉन्ड बाजार में पहुंच की अनुमति दे दी है.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
2 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM
3 10 Years Of PM Modi: ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग में बढ़ी भारत की हिस्सेदारी; कितने आत्मनिर्भर हुए हम?