‘लेखा-जोखा के पुनर्निर्धारण के बारे में निवेशकों को सूचित करें कंपनियां’

कंपनियों के अंकेक्षकों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर कार्रवाई करने का कंपनियों को निर्देश देते हुए बाजार नियामक सेबी ने लेखा-जोखा में किसी भी तरह के बदलाव के बारे में उन्हें निवेशकों को सूचित करने को कहा है।

कंपनियों के अंकेक्षकों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर कार्रवाई करने का कंपनियों को निर्देश देते हुए बाजार नियामक सेबी ने लेखा-जोखा में किसी भी तरह के बदलाव के बारे में उन्हें निवेशकों को सूचित करने को कहा है।

इससे पहले सेबी ने पिछले साल अगस्त में दिशा-निर्देश जारी किया था जिसमें सूचीबद्ध कंपनियों को एक अलग ‘पात्र वार्षिक लेखा रिपोर्ट’ में अंकेक्षकों द्वारा उठाए गए मुद्दों का उल्लेख कर ब्यौरा देने को कहा था।

सेबी ने एक ‘पात्र अंकेक्षण समीक्षा समिति’ का गठन किया है जिसमें भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) और शेयर बाजार के अलावा अन्य क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल हैं। यह समिति पात्र वार्षिक लेखा रिपोर्ट की समीखा और विश्लेषण करने के लिए गठित की गई है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद