एसयूवी खंड में वृद्धि के बावजूद सेडान की मांग में मजबूती कायम : मर्सिडीज बेंज इंडिया एमडी

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर का कहना है कि भारत में यात्री कार बाजार में एसयूवी खंड की मांग बढ़ने के बावजूद सेडान खंड में मांग मजबूत बनी हुई है. उन्होंने कहा कि सेडान कारों की मांग बहुत मजबूत बनी हुई है.

1955 की मर्सिडीज बेंज.

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर का कहना है कि भारत में यात्री कार बाजार में एसयूवी खंड की मांग बढ़ने के बावजूद सेडान खंड में मांग मजबूत बनी हुई है. उन्होंने कहा कि सेडान कारों की मांग बहुत मजबूत बनी हुई है.

अय्यर ने कहा, ''सौभाग्य से हमारा पोर्टफोलियो एक संतुलित सेडान-एसयूवी पोर्टफोलियो है. हमारे पास सेडान में ए क्लास, बी क्लास, ई क्लास और एस क्लास है और फिर हमने जीएलए, जीएलसी, जीएलई और जीएलएस के साथ एसयूवी पोर्टफोलियो में इसे पेश किया है. अभी सेडान बनाम एसयूवी की हिस्सेदारी लगभग 48:52 है.''

हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि जीएलसी की पेशकश के साथ, कंपनी की कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी 55-57 प्रतिशत तक बढ़ सकती है. फिर भी भारत में मर्सिडीज-बेंज के लिए सेडान की मांग अभी भी मजबूत है.

उन्होंने कहा, ''पहली छमाही (2023) में लगभग 8,500 (कुल) का 50 प्रतिशत हिस्सा, मैं कहूंगा कि लगभग 4,500 ग्राहकों ने अभी भी सेडान खरीदीं.''

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने 2023 की पहली छमाही में 13 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 8,528 गाड़ियां बेची थीं, जो अब तक की सबसे अच्छी छमाही बिक्री है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में भी कम रहा मतदान; 57.5% रहा वोटर टर्नआउट, 4.5% की गिरावट
2 Lok Sabha Elections 2024: शाम 7 बजे तक 57.5% मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम
3 PM गतिशक्ति योजना से तेज होगी भारत के ग्रोथ की रफ्तार; जानें कैसे बढ़ाएगी मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी?