RBI द्वारा रेट कट की उम्मीदों पर पानी फेरने के बाद सेंसेक्स 155.89 अंक गिरकर 26236.87 बंद

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट पर कारोबार का अंत हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 155.89 अंकों की गिरावट के साथ 26,236.87 पर और निफ्टी 41.10 अंकों की गिरावट के साथ 8,102.05 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26540.83 के ऊपरी और 26164.82 के निचले स्तर को छुआ.

प्रतीकात्मक तस्वीर

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट पर कारोबार का अंत हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 155.89 अंकों की गिरावट के साथ 26,236.87 पर और निफ्टी 41.10 अंकों की गिरावट के साथ 8,102.05 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26540.83 के ऊपरी और 26164.82 के निचले स्तर को छुआ.

लगातार तीन सत्र के कारोबार में वृद्धि दर्ज करते हुए सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 77 अंक चढ़ गया. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा में दरों में कटौती की उम्मीद और स्थिर वैश्विक संकेतों के बीच निवेशकों के बीच लिवाली का दौर चलने से शेयर बाजार में यह तेजी देखी गई.

इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत रहने से भी शेयर बाजार को समर्थन मिला है. तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 77.17 अंक यानी 0.29 प्रतिशत चढ़कर 26469.94 अंक पर खुला. इसके पीछे मुख्य कारण वाहन, रीयल्टी, बैंकिंग, तेल एवं गैस और बिजली कंपनियों के शेयर में सकारात्मक रूख बने रहना है.

पिछले दो सत्र के कारोबार में सेंसेक्स में 162.10 अंक की वृद्धि हुई थी. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 27.55 अंक यानी 0.33 प्रतिशत चढ़कर 8170.70 अंक पर खुला. ब्रोकरों के अनुसार, रिजर्व बैंक के नीतिगत दरों में कटौती करने की उम्मीद के चलते निवेशकों ने ताजा खरीद की है. नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक की यह पहली मौद्रिक समीक्षा है.

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा
2 अप्रैल में नॉन-वेज थाली हुई सस्ती, पर वेज थाली के बढ़े दाम, जानिए वजह!
3 50 दिन बाद जेल से बाहर निकले CM अरविंद केजरीवाल, 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी है जमानत