सेंसेक्स 81 अंकों की गिरावट के साथ बंद

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 81.29 अंकों की गिरावट के साथ 19,564.92 पर और निफ्टी 28.25 अंकों की गिरावट के साथ 5,914.10 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 81.29 अंकों की गिरावट के साथ 19,564.92 पर और निफ्टी 28.25 अंकों की गिरावट के साथ 5,914.10 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 29.60 अंकों की तेजी के साथ 19675.81 पर खुला और 81.29 अंकों यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 19,564.92 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,697.84 के ऊपरी और 19,505.75 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.25 अंकों की तेजी के साथ 5,944.60 पर खुला और 28.25 अंकों यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 5,914.10 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,952.00 के ऊपरी और 5,893.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 41.19 अंकों की गिरावट के साथ 6,460.31 पर और स्मॉलकैप 33.69 अंकों की गिरावट के साथ 6,317.65 पर बंद हुआ।

बीएसई के कुल 13 में से दो सेक्टरों तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.49 फीसदी) और वाहन (0.08  फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद