सेंसेक्स-30 वायदा कारोबार फिर शुरू करने पर बीएसई कर रहा काम : सीईओ

शेयर बाजार बीएसई अपने सेंसेक्स-30 वायदा और विकल्प (डेरिवेटिव उत्पाद) कारोबार फिर से शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है.

शेयर बाजार बीएसई अपने सेंसेक्स-30 वायदा और विकल्प (डेरिवेटिव उत्पाद) कारोबार फिर से शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है. बीएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुंदररमन राममूर्ति ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसके लिए सदस्यों से राय ली जा रही है. 

सेंसेक्स-30 वायदा एवं विकल्प कारोबार को 2000 में शुरू किया गया था, लेकिन प्रतिद्वंद्वी एक्सचेंज के निफ्टी-50 वायदा और विकल्प की तुलना में इसे लेकर निवेशकों की दिलचस्पी पैदा नहीं हो सकी.

राममूर्ति ने यहां उद्योग मंडल एसोचैम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ''हम सेंसेक्स-30 वायदा और विकल्प को फिर से पेश करने की कोशिश कर रहे हैं और बाजार सहभागियों की प्रतिक्रिया के लिए परामर्श शुरू कर दिया गया है.''

उन्होंने कहा, ''उनकी प्रतिक्रिया से हमें यह समझने में मदद मिलेगी कि सेंसेक्स-30 वायदा और विकल्प उत्पादों को निवेशकों के लिए अधिक आकर्षक बनाने के लिए उनमें क्या सुधार किए जा सकते हैं.'' उन्होंने हालांकि इसके लिए कोई समयसीमा नहीं बताई.

सेंसेक्स-30 वायदा और विकल्प बीएसई पर सबसे बड़ी और सबसे सक्रिय रूप से कारोबार करने वाली 30 कंपनियों से बना है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में भी कम रहा मतदान; 57.5% रहा वोटर टर्नआउट, 4.5% की गिरावट
2 Lok Sabha Elections 2024: शाम 7 बजे तक 57.5% मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम
3 PM गतिशक्ति योजना से तेज होगी भारत के ग्रोथ की रफ्तार; जानें कैसे बढ़ाएगी मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी?