शेयर बाजार में गिरावट थमी, सेंसेक्स 22 अंक सुधरा

शेयर बाजार में लगातार तीन दिनों से जारी गिरावट आज थम गई। आरआईएल, ओएनजीसी और सन फार्मा के शेयरों में लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 22.44 अंक मजबूत हुआ।

शेयर बाजार में लगातार तीन दिनों से जारी गिरावट आज थम गई। आरआईएल, ओएनजीसी और सन फार्मा के शेयरों में लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 22.44 अंक मजबूत हुआ।

पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 670 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स आज 22.44 अंक ऊपर 19,568.22 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4.40 अंक ऊपर 5,923.85 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एमसीएक्स.एसएक्स का एसएक्स.40 सूचकांक 5.77 अंक के सुधार के साथ 11,615.84 अंक पर बंद हुआ।

ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और एलएंडटी जैसे दिग्गज शेयरों में लिवाली की जिससे बाजार में तेजी का रुख बना।

इस बीच, जस्ट डायल ने आज शेयर बाजार में दस्तक दी और उसका शेयर 12.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 611.45 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ और कारोबार के दौरान 19 प्रतिशत तक चढ़ गया। कंपनी के शेयरों का निर्गम मूल्य 530 रुपये था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति