सेंसेक्स में लगातार चौथे दिन गिरावट, इन्फोसिस नतीजों से पहले आईटी शेयर सहमे

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन मामूली गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 12.45 अंकों की गिरावट के साथ 18,437.78 पर और निफ्टी 10.30 अंकों की गिरावट के साथ 5,542.95 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन मामूली गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 12.45 अंकों की गिरावट के साथ 18,437.78 पर और निफ्टी 10.30 अंकों की गिरावट के साथ 5,542.95 पर बंद हुआ।
 
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 5.57 अंकों की तेजी के साथ 18,455.80 पर खुला और 12.45 अंकों यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 18,437.78 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,504.48 के ऊपरी और 18,402.93 के निचले स्तर को छुआ।
 
सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। भारती एयरटेल (3.90 फीसदी), भेल (2.62 फीसदी), सिप्ला (2.19 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.51 फीसदी) और डॉ रेड्डीज लैब (1.44 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (1.85 फीसदी), एलएंडटी (1.78 फीसदी), एचडीएफसी (1.62 फीसदी), विप्रो (1.39 फीसदी) और जिंदल स्टील (1.30 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.75 अंकों की तेजी के साथ 5,550.50 पर खुला और 10.30 अंकों यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 5,542.95 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,569.20 के ऊपरी और 5,537.05 के निचले स्तर को छुआ।
 
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 11.19 अंकों की गिरावट के साथ 6,133.17 पर और स्मॉलकैप 7.65 अंकों की गिरावट के साथ 5,906.74 पर बंद हुआ।
 
बीएसई के 13 में से सात सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु, (1.18 फीसदी) तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.77 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.71 फीसदी), बिजली (0.64 फीसदी), तेल एवं गैस (0.55 फीसदी)में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।
 
गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे सूचना प्रौद्योगिकी (0.98 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.87 फीसदी), बैंकिंग (0.79 फीसदी), धातु(0.61 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.36 फीसदी)।
 
बीएसई में कुल मिलाकर रुझान गिरावट का रहा। 906 कंपनियों में गिरावट और 799 में तेजी दर्ज की गई। 626 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,300 के नीचे; PSU बैंक, ऑटो में बिकवाली
2 Tata की बढ़ी वैल्यू, TCS ने 'टाटा' ब्रैंड के लिए दी ₹200 करोड़ की रॉयल्टी