67 अंक चढ़कर 28,000 के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी रही मजबूती

पिछले दो कारोबारी सत्रों से शेयर बाजार में तेज़ी का दौर जारी है. बंबई शेयर बाजार में बुधवार को भी तेजी का रुख कायम रहा. सेंसेक्स 69.73 अंक चढ़कर 28,059.94 अंक, निफ्टी 17.70 अंक मजबूती के साथ 8,650.30 अंक पर बंद हुआ.

पिछले दो कारोबारी सत्रों से शेयर बाजार में तेज़ी का दौर जारी है. बंबई शेयर बाजार में बुधवार को भी तेजी का रुख कायम रहा. सेंसेक्स 69.73 अंक चढ़कर 28,059.94 अंक, निफ्टी 17.70 अंक मजबूती के साथ 8,650.30 अंक पर बंद हुआ.

निवेशकों की ऑटोमोबाइल, प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के शेयरों में ताजा लिवाली निकलने से बाजार में तेजी का रुख बना रहा. अगस्त के वायदा एवं विकल्प कारोबार की कटान निकट है, ऐसे में सटोरियों ने अपनी बकाया स्थिति को समेटने के लिये खरीदारी की जिससे बाजार में पोजिटिव ज़ोन में रहा.

कारोबार की शुरुआत से ही कायम रही तेजी
दिन की शुरुआत में शेयर बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला. दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) में भी यही रुख नज़र आया. एनएसई 8650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में अरबिंदो फर्मा में 4 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई थी. वहीं मारुति सुजुकी, इंफोसिस, जी इंटरटेनमेंट, टेक महिंद्रा और ओएनजीसी में 1.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.
 
इससे पहले, मंगलवार को शेयर बाजार मामूली बढ़ोतरी के साथ बंद हुए थे. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 4.67 अंकों की तेजी के साथ 27,990.21 पर और निफ्टी 3.45 अंकों की तेजी के साथ 8,632.60 पर बंद हुआ था.

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
2 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
3 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग
4 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई