सेंसेक्स 28 अंक और निफ्टी 11 अंक गिरकर बंद

शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 28 अंक गिरकर 28,423 पर और निफ्टी 11 अंक गिरकर 8,774 पर बंद हुआ.

प्रतीकात्मक फोटो

शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 28 अंक गिरकर 28,423 पर और निफ्टी 11 अंक गिरकर 8,774 पर बंद हुआ.

इससे पूर्व शुरुआती कारोबार में विदेशी कोषों और खुदरा निवेशकों की लिवाली जारी रहने के चलते बीएसई सेंसेक्स 66 अंक चढ़कर 28,518.53 अंक पर और निफ्टी 8,800 अंक के स्तर से ऊपर रहा. हालांकि अप्रैल-जून तिमाही में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर धीमी रहकर 7.1 प्रतिशत रही है.

तीस शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स ने पिछले तीन सत्र के कारोबार में 669.92 अंक की बढ़ोत्तरी दर्ज की और आज यह 66.36 अंक यानी 0.23 प्रतिशत चढ़कर 28,518.53 अंक रहा. ऑटो, एफएमसीजी और बैंकिंग क्षेत्र में सकारात्मक रूझान बना हुआ है.

इसी तरह 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 25.55 अंक यानी 0.29 प्रतिशत सुधरकर 8,800 के स्तर को पार कर गया और 8,811.75 अंक पर खुला.

ब्रोकरों के मुताबिक, शेयर बाजार में खुदरा निवेशकों की बढ़ती भागीदारी और विदेशी कोषों के बेहतर अंत:प्रवाह एवं घरेलू वित्तीय संस्थानों द्वारा महत्वपूर्ण लिवाली के चलते पिछले कुछ सत्रों से कारोबार में तेजड़िया रुझान बना हुआ है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,300 के नीचे, रियल्टी, फार्मा में बिकवाली
2 एप्पल ने लॉन्च किया नया iPad air और iPad Pro, कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ जानिए
3 कोविशील्ड अपडेट: साइड इफेक्ट के बाद एस्ट्राजेनेका ने वापस ली कोविड वैक्सीन
4 एयर इंडिया एक्सप्रेस के 300 क्रू मेंबर्स अचानक छुट्टी पर गए, फोन बंद, कई फ्लाइट्स कैंसिल