सेंसेक्स 115 अंक और निफ्टी 42 अंकों की तेजी के साथ बंद

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 115.11 अंकों की तेजी के साथ 24,338.43 पर और निफ्टी 42.20 अंकों की तेजी के साथ 7,404.00 पर बंद हुआ।

प्रतीकात्‍मक फोटो

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 115.11 अंकों की तेजी के साथ 24,338.43 पर और निफ्टी 42.20 अंकों की तेजी के साथ 7,404.00 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 163.13 अंकों की तेजी के साथ 24,386.45 पर खुला और 115.11 अंकों या 0.48 फीसदी तेजी के साथ 24,338.43 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,514.01 के ऊपरी और 24,224.74 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। ओएनजीसी (3.28 फीसदी), एशियन पेंट्स (2.93 फीसदी), लार्सन एंड टुब्रो (2.58 फीसदी), अडाणी पोर्ट्स (2.24 फीसदी) और इंफोसिस (1.88 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

 सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ल्युपिन (2.80 फीसदी), एनटीपीसी (2.14 फीसदी), सिप्ला (1.98 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (1.81 फीसदी) और बजाज ऑटो (1.62 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 49.65 अंकों की तेजी के साथ 7,411.45 पर खुला और 42.20 अंकों या 0.57 फीसदी तेजी के साथ 7,404.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,457.05 के ऊपरी और 7,365.95 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गिरावट रही। मिडकैप 18.67 अंकों की गिरावट के साथ 10,142.09 पर और स्मॉलकैप 79.32 अंकों की गिरावट के साथ 10,442.69 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 सेक्टरों में 16 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (2.48 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.93 फीसदी), औद्योगिक (1.12 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.11 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.92 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी देखी गई।

बीएसई के तीन सेक्टरों स्वास्थ्य सेवा (1.56 फीसदी), रियल्टी (0.30 फीसदी) और उपभोक्ता सेवा (0.25 फीसदी) में गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 985 शेयरों में तेजी और 1,666 में गिरावट रही, जबकि 119 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: इंडिया एलायंस राजनीतिक परिवारों का गठबंधन है. इनके नेताओं को अपने बच्चों के आगे देश के बच्चों का भविष्य नजर नहीं आता: PM मोदी
2 PM Modi NDTV Exclusive: ग्लोबली कंपटीटिव बनने की कोशिश; सरकार हर काम, हर रेगुलेशन ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाती है: PM मोदी
3 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
4 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
5 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill