सेंसेक्स, निफ्टी में गत सप्ताह रही डेढ़ फीसदी तेजी

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गत सप्ताह 1.47 फीसदी या 305.13 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 21,063.62 पर बंद हुआ।

फाइल फोटो

देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गत सप्ताह करीब डेढ़ फीसदी तेजी रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गत सप्ताह 1.47 फीसदी या 305.13 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 21,063.62 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी इस दौरान 1.46 फीसदी या 90.2 अंकों की तेजी के साथ 6,261.65 पर बंद हुआ।

गत सप्ताह सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। भेल (5.38 फीसदी), इंफोसिस (5.05 फीसदी), सिप्ला (4.80 फीसदी), एचडीएफसी (4.75 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (4.72 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भारती एयरटेल (5.87 फीसदी), कोल इंडिया (5.52 फीसदी), टीसीएस (2.90 फीसदी), सन फार्मा (2.55 फीसदी) और टाटा पावर (2.49 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गत सप्ताह गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 1.43 फीसदी या 94.19 अंकों की गिरावट के साथ 6,487.03 पर बंद हुआ। स्मॉलकैप सूचकांक 1.42 फीसदी या 93.03 अंकों की गिरावट के साथ 6,476.76 पर बंद हुआ।

गत सप्ताह महंगाई में नरमी आने के कारण शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांकों में तेजी रही। गत सप्ताह जारी थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर दिसंबर 2013 में 6.16 फीसदी दर्ज की गई, जो पिछले पांच महीने का निचला स्तर है।

महंगाई में नरमी आने से यह उम्मीद जगी है कि भारतीय रिजर्व बैंक अगली नीति बैठक में विकास को बढ़ावा देने के लिए नीतिगत दरों में कटौती करने का फैसला ले सकता है। यही नहीं शुक्रवार को अमेरिका में जारी बेरोजगारी के आंकड़े के अनुमान से कमजोर रहने से यह भी उम्मीद जगी है कि फेडरल रिजर्व प्रति माह बांडों की खरीदारी में कटौती के रास्ते पर तेजी से आगे नहीं बढ़ेगा।

पिछले कुछ वर्षों से फेड के बांड खरीदारी कार्यक्रम से भारत और अन्य विकासशी देशों के बाजारों में तरलता बनी हुई है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 DMRC ने अनिल अंबानी की कंपनी को भेजा आखिरी नोटिस; ₹2600 करोड़ के रिफंड की मांग, दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो से जुड़ा है मामला
2 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग