शेयर बाजार में भारी गिरावट, 407 अंक लुढ़कर बंद हुआ सेंसेक्‍स

अंतरराष्ट्रीय बाजारों के धड़ाम होने के बाद घरेलू शेयर बाजारों में भी जोरदार गिरावट देखी जा रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन 500 से अधिक अंक धड़ाम हो गया है. वहीं निफ्टी में भी 100 से अधिक अंकों की गिरावट देखी गई

सेंसेक्स में जोरदार गिरावट, 500 से अधिक अंक लुढ़का (प्रतीकात्मक फोटो)

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 407.40 अंकों की गिरावट के साथ 34,005.76 पर और निफ्टी 121.90 अंकों की गिरावट के साथ 10,454.95 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 410.17 अंकों की गिरावट के साथ 34,002.45 पर खुला और 407.40 अंकों या 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ 34,005.76 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,070.73 के ऊपरी और 33,849.65 के निचले स्तर को छुआ.

निवेशकों में हौका बैठा रहा है शेयर बाजार...

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 14.16 अंकों की गिरावट के साथ 16,634.91 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 41.79 अंकों की गिरावट के साथ 18,172.98 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 160.35 अंकों की गिरावट के साथ 10,416.50 पर खुला और 121.90 अंकों या 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 10,454.95 पर बंद हुआ.

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,480.20 के ऊपरी और 10,398.20 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के 19 में सात सेक्टरों में तेजी रही. धातु (1.25 फीसदी), रियल्टी (0.56 फीसदी), ऊर्जा (0.37 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.34 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.33 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- बैंकिंग सेवाएं (1.75 फीसदी), वित्त (1.54 फीसदी), दूरसंचार (1.15 फीसदी), वाहन (0.95 फीसदी) और औद्योगिक (0.90 फीसदी).

VIDEO- बजट के बाद से बाजार में गिरावट का दौर, आज भी सेंसेक्स 500 अंक नीचे गया


 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: जिंदगी की छोटी-छोटी सीख से बनाई बड़ी-बड़ी पॉलिसी; सबसे अलग, सबसे जुदा! PM नरेंद्र मोदी का दिल खोलकर रख देने वाला इंटरव्यू
2 PM Modi NDTV Exclusive: 25 साल के गवर्नेंस की नीति लाएगी सरकार, 125 दिन तक का एजेंडा तैयार: PM मोदी