रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स, 22 हजार के पार पहुंचा

मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स ने 22 हजार के पार जाकर एक नया कीर्तिमान बना दिया। वहीं, निफ्टी ने भी 6,562.85 पर पहुंचकर रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स ने अब तक 22,023.98 के स्तर पहली बार छुआ है।

मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स ने 22 हजार के पार जाकर एक नया कीर्तिमान बना दिया। वहीं, निफ्टी ने भी 6,562.85 पर पहुंचकर रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स ने अब तक 22,023.98 के स्तर पहली बार छुआ है।

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 108.41 अंकों की गिरावट के साथ 21,826.42 पर और निफ्टी 25.35 अंकों की गिरावट के साथ 6,511.90 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 16.00 अंकों की गिरावट के साथ सुबह 21,918.83 पर खुला और 108.41 अंकों यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 21,826.42 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबारों में सेंसेक्स ने 22,018.52 के ऊपरी और 21,772.11 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.10 अंकों की मामूली तेजी के साथ 6,537.35 पर खुला और 25.35 अंकों यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 6,511.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबारों में निफ्टी ने 6,562.85 अंकों के ऊपरी और 6,494.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप में तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 19.33 अंकों की गिरावट के साथ 6,703.41 पर और स्मालकैप 1.59 अंकों की तेजी के साथ 6,664.69 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 13 में से आठ सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। स्वास्थ्य सेवा (0.99 फीसदी), बिजली (0.69 फीसदी), वाहन (0.64 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.64 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.58 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Mahindra & Mahindra का एकमात्र फोकस SUVs पर: अनीश शाह
3 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
4 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना