नए साल के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 31 अंक टूटकर बंद हुआ

सुस्त कारोबार में नए साल के पहले कारोबारी दिन आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 31 अंक टूटकर 26,595 अंक पर आ गया. कर्ज दरों में कटौती से बैंकिंग शेयरों में गिरावट आई. ब्याज दरें घटने से बैंकों का मुनाफा प्रभावित होने की आशंका है. निवेशकों ने हालिया लाभ वाले शेयरों में मुनाफा काटा.

सुस्त कारोबार में नए साल के पहले कारोबारी दिन आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 31 अंक टूटकर 26,595 अंक पर आ गया. कर्ज दरों में कटौती से बैंकिंग शेयरों में गिरावट आई. ब्याज दरें घटने से बैंकों का मुनाफा प्रभावित होने की आशंका है. निवेशकों ने हालिया लाभ वाले शेयरों में मुनाफा काटा.

नोटबंदी से दिसंबर में विनिर्माण क्षेत्र में दिसंबर में जोरदार गिरावट आई है. इससे बिकवाली बढ़ी. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रख से खुलने के बाद अंत में 31.01 अंक या 0.12 प्रतिशत के नुकसान से 26,595.45 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 26,720.98 से 26,447.06 अंक के दायरे में रहा. इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 415.78 अंक चढ़ा था.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 6.30 अंक या 0.08 प्रतिशत के नुकसान से 8,179.50 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,212 से 8,133.80 अंक के दायरे में रहा. बैंकिंग क्षेत्र में एचडीएफसी लि. के शेयर में सबसे अधिक 3.45 प्रतिशत का नुकसान रहा. एसबीआई का शेयर 2.46 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.37 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.73 प्रतिशत तथा एचडीएफसी बैंक 0.57 प्रतिशत नीचे आया.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब