शेयर बाजारों में गिरावट का दौर थमा, सेंसेक्स 33 अंक ऊपर बंद

देश के शेयर बाजारों में दो दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को बढ़त दर्ज की गई. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 33.00 अंकों की तेजी के साथ 31,291.85 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11.20 अंकों की तेजी के साथ 9,765.55 पर बंद हुए.

फाइल फोटो

देश के शेयर बाजारों में दो दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को बढ़त दर्ज की गई. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 33.00 अंकों की तेजी के साथ 31,291.85 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11.20 अंकों की तेजी के साथ 9,765.55 पर बंद हुए. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,484.28 के ऊपरी और 31,241.50 के निचले स्तर को छुआ. घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली तथा वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुझानों की खबर से बाजार में तेजी लौट आई. पहले पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 536.61 अंक नीचे टूटा था. इसकी बड़ी वजह शुक्रवार को इंफोसिस के सीईओ पद से विशाल सिक्का का इस्तीफा रहा. इससे इंफोसिस का शेयर 15 प्रतिशत से अधिक नीचे आ गया.

यह भी पढ़ें: सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से आठ का मार्केट कैप 54,968 करोड़ रुपये बढ़ा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी एक समय 9,800 के स्तर को हासिल कर लिया था, लेकिन बाद में मुनाफावसूली के कारण यह नीचे आया और अंत में 11.20 अंक या 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,765.55 अंक पर बंद हुआ. इंफोसिस का शेयर दो दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 877.15 रुपये पर आ गया.

सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही. डॉ रेड्डी (2.67 फीसदी), ल्यूपिन (2.32 फीसदी), सनफार्मा (2.24 फीसदी), ओएनजीसी (1.11 फीसदी) और एक्सिस बैंक (1.01 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में एनटीपीसी (2.56 फीसदी), हीरोमोटो कार्प (2.07 फीसदी), बजाज ऑटो (1.09 फीसदी), टीसीएस (1.01 फीसदी) प्रमुख रहे. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 61.54 अंकों की गिरावट के साथ 14,925.89 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 79.25 अंकों की तेजी के साथ 15,388.62 पर बंद हुआ.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 भारतीय बाजारों के लिए शानदार ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखें
2 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
3 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!