शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला थमा, सेंसेक्स 235 अंक ऊपर बंद

वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव में कुछ कमी आने से राहत महसूस कर रहे निवेशकों ने सोमवार को निचले स्तर पर लिवाली की, जिससे बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 235 अंक चढ़कर 31,449 अंक पर पहुंच गया.

प्रतीकात्मक चित्र

वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव में कुछ कमी आने से राहत महसूस कर रहे निवेशकों ने सोमवार को निचले स्तर पर लिवाली की, जिससे बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 235 अंक चढ़कर 31,449 अंक पर पहुंच गया. पिछले छह कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद सोमवार को पहली बार बाजार में तेजी का रुख बना.

अमेरिका और उत्तरी कोरिया के बीच तनाव कुछ कम होने से निवशकों ने राहत महसूस की है. चीन के राष्ट्रपति ने दोनों देशों से भू-राजनीतिक तनाव बढ़ाने वाली गतिविधियों से बचने का आग्रह किया है. औद्योगिक उत्पादन में जून में गिरावट के आंकड़े सामने होने बावजूद शेयरों को निचले स्तर पर निवेशकों का समर्थन मिला.

यह भी पढ़ें : शीर्ष दस कंपनियों में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1,05,357 करोड़ रुपये की गिरावट

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 31,299.52 अंक पर खुलने के बाद दिन के कारोबार में एक समय 31,526.40 अंक तक चढ़ गया था. आखिर में यह शुक्रवार की तुलना में 235.44 अंक यानी 0.75 प्रतिशत सुधर कर 31,449.03 अंक पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 83.35 अंक यानी 0.86 प्रतिशत चढ़कर 9,794.15 अंक पर बंद हुआ. दिन में यह 9,818.30- 9,752.10 अंक के दायरे में बना हुआ था. बाजारों में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस का अवकाश रहेगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
2 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
4 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग