शेयर बाजार में बजट बाद की तेजी जारी, सेंसेक्स चार माह के उच्चस्तर पर

शेयर बाजारों में गुरुवार को बजट के बाद तेजी का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा. सेंसेक्स 28,227 अंक के करीब चार महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गया. मिलजुले वैश्विक रुख के बीच सेंसेक्स को स्वास्थ्य सेवा और आईटी शेयरों से सहारा मिला.

शेयर बाजारों में गिरावट का रुख (प्रतीकात्मक फोटो)

शेयर बाजारों में गुरुवार को बजट के बाद तेजी का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा. सेंसेक्स 28,227 अंक के करीब चार महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गया. मिलजुले वैश्विक रुख के बीच सेंसेक्स को स्वास्थ्य सेवा और आईटी शेयरों से सहारा मिला. वाहन, पूंजीगत सामान तथा बुनियादी ढांचा को छोड़कर अन्य सभी वर्गों के शेयरों में तेजी आई. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 28,070.81 से 28,299.92 अंक के दायरे में रहने के बाद अंत 84.97 अंक या 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,226.61 अंक पर बंद हुआ. यह सेंसेक्स का 4 अक्टूबर के बाद सबसे ऊंचा बंद स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 28,334.55 अंक पर बंद हुआ था. बुधवार को बजट बाद सेंसेक्स ने 486 अंक की छलांग लगाई थी.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17.85 अंक या 0.20 प्रतिशत के लाभ से 8,734.25 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 8,685.80 से 8,757.60 अंक के दायरे में रहा. जियोजित बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘आईटी और फार्मा शेयरों में बढ़त तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति में बदलाव नहीं होने से डॉलर में कमजोरी से बाजार को कुछ रफ्तार मिली.’ फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने के फैसले से डॉलर के मुकाबले रुपया 67.37 प्रति डॉलर पर मजबूती के साथ बंद हुआ.

कारोबारियों का कहना है कि बजट में बुनियादी ढांचा क्षेत्र को उल्लेखनीय आबंटन तथा सस्ते मकानों, ग्रामीण विकास तथा कृषि पर विशेष ध्यान दिया गया है जिससे बाजार में तेजी जारी रही. सॉफ्टवेयर कंपनियों इन्फोसिस, टीसीएस तथा टेक महिंद्रा के शेयरों में मांग रही. इनमें 2.85 प्रतिशत तक का लाभ रहा. दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज का शेयर सबसे अधिक 3.31 प्रतिशत चढ़ा. सनफार्मा में 2.64 प्रतिशत का लाभ रहा. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 लाभ में रहे. हालांकि, जनवरी के निराशाजनक बिक्री आंकड़ों से वाहन कंपनियों हीरो मोटोकॉर्प, एमएंडएम तथा टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट आई.

शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 92.73 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुद्ध रूप से 1,133.74 करोड़ रुपये की लिवाली की. स्मॉलकैप और मिडकैप में 0.95 प्रतिशत तक का लाभ दर्ज हुआ.

अन्य एशियाई बाजारों में कमजोरी का रुख था. हांगकांग का हैंगसेंग 0.61 प्रतिशत तथा जापान का निक्की 1.22 प्रतिशत के नुकसान में रहा. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
3 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
4 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा