शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 167 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ बंद हुए. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 167.48 अंकों की मजबूती के साथ 28,468.75 पर और निफ्टी 43.70 अंकों की बढ़त के साथ 8,821.70 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 369.16 अंकों की मजबूती के साथ 28,670.43 पर खुला और 167.48 अंकों या 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 28,468.75 पर बंद हुआ.

शेयर बाजार में तेजी का रुख (प्रतीकात्मक फोटो)

देश के शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ बंद हुए. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 167.48 अंकों की मजबूती के साथ 28,468.75 पर और निफ्टी 43.70 अंकों की बढ़त के साथ 8,821.70 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 369.16 अंकों की मजबूती के साथ 28,670.43 पर खुला और 167.48 अंकों या 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 28,468.75 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,726.26 के ऊपरी और के 28,410.91 निचले स्तर को छुआ. सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही. सन फार्मा (4.03 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (3.75 फीसदी), सिप्ला (1.58 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.53 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.52 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- टीसीएस (1.58 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.29 फीसदी), इन्फोसिस (1.21 फीसदी), विप्रो (1.02 फीसदी) और एशियन पेंट्स (0.91 फीसदी). नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 105.7 अंकों की बढ़त के साथ 8,883.70 पर खुला और 43.70 अंकों या 0.61 फीसदी तेजी के साथ 8,821.70 पर बंद हुआ.

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,896.45 के ऊपरी और 8,804.25 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई. मिडकैप 70.30 अंकों की तेजी के साथ 13,422.89 पर और स्मॉलकैप 53.69 अंकों की तेजी के साथ 13,467.64 पर बंद हुआ. बीएसई के 19 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही. स्वास्थ्य सेवाएं (1.64 फीसदी), तेल एवं गैस (1.38 फीसदी), वित्त (1.24 फीसदी), बैंकिंग (1.21 फीसदी) और ऊर्जा (1.07 फीसदी) में सर्वाधिक मजबूती रही.

बीएसई के सूचना प्रौद्योगिकी (1.02 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.86 फीसदी), धातु (0.68 फीसदी), दूरसंचार (0.30 फीसदी) और उपभोक्ता वैकल्पिक वस्तु एवं सेवाएं (0.14 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही. बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1,425 शेयरों में तेजी और 1,392 में गिरावट रही, जबकि 201 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: PM मोदी ने इंडिया एलायंस की लीडरशिप पर उठाए सवाल; कहा- जनता हर नेता, पार्टी को तौलती है और हमारा पलड़ा बहुत भारी है
2 PM Modi NDTV Exclusive: इंडिया एलायंस राजनीतिक परिवारों का गठबंधन है. इनके नेताओं को अपने बच्चों के आगे देश के बच्चों का भविष्य नजर नहीं आता: PM मोदी
3 PM Modi NDTV Exclusive: ग्लोबली कंपटीटिव बनने की कोशिश; सरकार हर काम, हर रेगुलेशन ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाती है: PM मोदी
4 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
5 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम