शेयर बाजारों में गिरावट जारी, सेंसेक्स 143 अंक टूटा, निफ्टी 54 अंक नीचे

शेयर बाजारों में मंगलवार को सात कारोबारी सत्रों में छठी बार गिरावट दर्ज हुई और सेंसेक्स 143 अंक के नुकसान से 24,682.03 अंक पर आ गया। यह 19 माह में सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

शेयर बाजारों में मंगलवार को सात कारोबारी सत्रों में छठी बार गिरावट दर्ज हुई और सेंसेक्स 143 अंक के नुकसान से 24,682.03 अंक पर आ गया। यह 19 माह में सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है। वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा आईटी कंपनी टीसीएस के तिमाही नतीजों से पहले बाजार में गिरावट का रुख रहा।

मंगलवार को दर्ज नुकसान के बाद सेंसेक्स ने 26 मई, 2014 को नई सरकार के सत्ता संभालने के बाद से हुए पूरे लाभ को गंवा दिया है। बोनांजा पोर्टफोलियो के संपदा प्रबंधन एवं वित्तीय योजना प्रमुख अचिल गोयल ने कहा, बाजार मामूली लाभ के साथ खुला, लेकिन दिनभर यह मंदड़ियों के दबाव में रहा।

30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 57 अंक चढ़ने के बाद नकारात्मक दायरे में आ गया और 24,597.11 अंक के निचले स्तर तक आ गया। अंत में सेंसेक्स 143.01 अंक या 0.58 प्रतिशत के नुकसान से 24,682.03 अंक पर बंद हुआ। यह इसका 30 मई, 2014 के बाद सबसे निचला बंद स्तर है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7,500 अंक के आंकड़े को पार करने के बाद दिन के निचले स्तर 7,487.80 अंक तक गया। अंत में यह 53.55 अंक या 0.71 प्रतिशत के नुकसान से 7,510.30 अंक पर बंद हुआ।

कई नकारात्मक कारकों-  मसलन चीन की वृद्धि को लेकर चिंता, कच्चे तेल के दाम 12 साल के निचले स्तर पर आने तथा दिसंबर के औद्योगिक उत्पादन तथा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले बाजार की धारणा कमजोर रही।

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार मिक्स होकर बंद; निफ्टी 22,500 के करीब, मेटल, PSU बैंक चढ़े
2 सिंगापुर एयरलाइंस के प्लेन की टर्बुलेंस के चलते बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग; 1 की मौत और 30 घायल, 228 लोग थे सवार
3 Market Closing: बाजार सपाट बंद; निफ्टी 27 में अंकों की मामूली बढ़त, PSUs में जोरदार खरीदारी