शेयर बाजार में तेजी थमी, सेंसेक्स 216 अंक टूटा

शेयर बाजार में पांच दिनों से जारी तेजी गुरुवार को थम गई और डॉलर के मुकाबले रुपये में नरमी के रुख के बीच निवेशकों द्वारा सतर्कता बरतने से सेंसेक्स 215.57 अंक टूटकर बंद हुआ।

शेयर बाजार में पांच दिनों से जारी तेजी गुरुवार को थम गई और डॉलर के मुकाबले रुपये में नरमी के रुख के बीच निवेशकों द्वारा सतर्कता बरतने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 215.57 अंक टूटकर बंद हुआ।

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले बाजार में सतर्कता का रुख रहा। पिछले पांच कारोबारी सत्र में 1,758 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स गुरुवार को 215.57 अंक की गिरावट के साथ 19,781.88 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 62.45 अंक नीचे 5,850.70 अंक पर आ टिका, जबकि एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 104.25 अंक नीचे 11,734.34 अंक पर बंद हुआ।

ब्रोकरों ने कहा कि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की अगले सप्ताह बैठक होने तक बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर रहने की संभावना है। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 23 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 LIC को SEBI से राहत, पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों का पालन करने के लिए मिले अतिरिक्त तीन साल